Site icon Pratap Today News

माचाड़ी नयागांव में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

सिर पर रखा आस्था का कलश

 

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

(अलवर राजस्थान) :- रैणी उपखंड क्षेत्र के नयागांव माचाड़ी में आज दिनांक 28 नवंबर 2022 सोमवार को श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान आयोजन का शुभारंभ हुआ। इससे पहले परीक्षित बने रूड़मल यादव के पुत्र दिनेश यादव पत्नी श्रीमती संतोष यादव ने पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ा कर ठाकुर जी के मंदिर से बैंड बाजे के साथ 101 कलशो को महिलाओं ने सर पर धारण कर कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल भैरू बाबा के मंदिर पहुंची।

लोगों के द्वारा जगह जगह ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। भैरू बाबा के स्थान पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर व ध्वजा चढ़ा कर आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा नयागांव वाले ने भागवत सप्ताह ज्ञान का शुभारंभ किया इस मौके पर आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि भागवत महात्म कथा व 24 अवतारों की कथा का प्रसंग कुंती भीम स्तुति, नारद संवाद धुंधकारी महाप्रेत का उद्धार आदि के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि दूसरे दिन भागवत कथा का शुभारंभ परीक्षित जन्म व सुखदेव जन्म आदि कथा के प्रसंग विस्तार से सुनाए जाएंगे।

भागवत सप्ताह ज्ञान कथा सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सुनाई जाएगी। उसके बाद रात्रि 8:00 बजे राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान वृंदावन के दिनेश चंद्र उपाध्याय व उनके साथियों द्वारा रासलील व महारास में भगवान श्री कृष्ण गोपियों के साथ रास मयूर महारास व लीला मे कंस के दरबार से लेकर भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव को लीलाओं के द्वारा विस्तार से बताया जाएगा।

भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान का समापन प्रसाद वितरण के साथ 05 दिसंबर सोमवार को होगा। तथा 06 दिसंबर मंगलवार को भैरू बाबा के स्थान पर सवामणि का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य पंडित सत्यनारायण शास्त्री नयागांव वाले, बिल्डर्स कांट्रेक्टर एंड डिजाइनर देवेंद्र यादव उर्फ (दिनेश), रुड़मल यादव, सरपंच बाबूलाल यादव उर्फ गुटियारी, पूर्व सरपंच छोटे लाल यादव, नागराज शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों के साथ ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे भारी तादाद में कलश यात्रा में मौजूद रहे।

Exit mobile version