लता शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली । मीठापुर वार्ड नंबर- 182, से नगर निगम चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की प्रत्याशी लता तिवारी पत्नी पंकज वशिष्ठ एडवोकेट को विजय बनाने के लिए चलाए जा रहे चुनाव अभियान के तहत सीपीआईएम, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, डीवाईएफआई, सीटू के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे मीठापुर क्षेत्र में विशाल पदयात्रा निकालकर सीपीआईएम के चुनाव चिह्न हंशिया हथौड़ा और सितारा पर आने वाली 4 दिसंबर को वोट देकर माकपा प्रत्याशी लता तिवारी को विजई बनाने की अपील किया।
पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला और जगह-जगह माकपा प्रत्याशी लता तिवारी का गर्मजोशी व जोरदार तरीके से स्वागत कर लोगों ने उन्हें विजई होने का आशीर्वाद दिया । पदयात्रा का नेतृत्व सीपीआईएम नेता जगदीश चंद शर्मा, आशा शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनियन, कविता शर्मा, आशा यादव, मलखान सिंह, सुरेश मिश्रा, पंकज वशिष्ठ, सुनद आदि ने किया।
सीपीएम नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि मीठापुर सीट पर पार्टी लगातार कई बार से चुनाव लड़ रही है और पिछला चुनाव मात्र 41 वोट से माकपा प्रत्याशी कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा हारे थे लेकिन इस बार पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और जिस तरह आम जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है उसे देखते हुए इस बार माकपा प्रत्याशी की जीत पक्की है। पदयात्रा/ चुनाव प्रचार में नोएडा से माकपा नेता लता सिंह, राम स्वारथ, पूनम देवी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।