Site icon Pratap Today News

प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. विमला रस्तोगी “सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य सम्मान” से अलंकृत

नीरज जैन की रिपोर्ट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के द्वारा संस्थान के “यशपाल सभागार” में देश की प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. विमला रस्तोगी को “सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य सम्मान” से अलंकृत किया गया है । उन्हें यह सम्मान मूर्धन्य बाल साहित्यकार डॉ. भगवती प्रसाद द्विवेदी, डॉ. संजीव जायसवाल एवं डॉ. अमिता दुबे आदि ने प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व 51000 रुपए की नगद धनराशि देकर प्रदान किया है।
ज्ञात हो कि डॉ. विमला रस्तोगी पिछले कई वर्षों से हिन्दी साहित्य की सभी विधाओं में निरन्तर लेखन कर रही हैं । उन्हें बाल साहित्य लेखन में विशेष दक्षता प्राप्त है । उनकी बाल साहित्य में अब तक 8 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

साथ ही उनकी कई रचनाएं प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी हैं । उनके एक कहानी संग्रह पर टीवी सीरियल भी बन चुका है । वह दूरदर्शन व आकाशवाणी के भी कई केंद्रों से सम्बद्ध हैं । उन्हें अभी तक दो दर्जन से भी अधिक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित व पुरुस्कृत किया जा चुका है । उनकी रचनाएं देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रायः प्रकाशित होती रहती हैं।वह इस समय दिल्ली में रहकर स्वतंत्र लेखन कर रही हैं।

ब्रज साहित्य सेवा मंडल, वृन्दावन के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, श्रीश्री साहित्य सभा,वृन्दावन के महामंत्री डॉ. राधाकांत शर्मा व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-निदेशक (सूचना व जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी ने डॉ. विमला रस्तोगी को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य सम्मान” से अलंकृत किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version