Site icon Pratap Today News

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में खूब चमका अलीगढ़ का ताला

हाथरस की हींग ने भी गृहणियों को खूब लुभाया

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ : दिल्ली दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अलीगढ़ का ताला खूब चमका।वहीं, हाथरस की हींग ने भी महिलाओं को खूब लुभाया। एक ओर जहां विश्व के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों के उत्पाद व संस्कृति का अवलोकन 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुई

अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी में लाखों दर्शकों ने किया, वहीं उत्तर प्रदेश के पंडाल के गेट पर अलीगढ़ का बना करीब तीन फीट ऊंचा ताला दर्शकों के लिए आकर्षण व सेल्फी का केंद्र बना रहा। साथ ही हाथरस की हींग व रंग का स्टाल ने गृहणियों को खूब लुभाया। उक्त जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसएमआई) के उपाध्यक्ष व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज ने

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में शैक्षणिक भ्रमण के उपरांत बताया कि अलीगढ़ मण्डल मुख्यालय पर भी इस तरह के राष्ट्र व प्रान्त स्तरीय फेयर आयोजित होने चाहिए ,जिससे यहां के औद्योगिक विकास को तो और परवान लगेंगे ही अपितु यहां पर्यटन विकास हो सकेगा।

Exit mobile version