Site icon Pratap Today News

एच बी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने धूमधाम से मनाया एनसीसी दिवस

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ : 14 लाख स्वयंसेवकों से सुसज्जित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवक संगठन नेशनल कैडेट कोर के 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने अपने एनसीसी अफसर कैप्टन एके सिंह के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में बहुत धूमधाम से एनसीसी दिवस मनाया।

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने के साथ साथ 18 वर्ष की आयु वाले कैडेटों ने रक्तदान भी किया। एनसीसी के इतिहास और उपलब्धियों पर कैप्टन ए के सिंह ने प्रकाश डाला और कमांडिंग अफसर कर्नल आर के सांगवान के कुशल नेतृत्व में 8 यूपी बटालियन द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां भी गिनाई । अंत में एनसीसी गान और एनसीसी का जयकारा लगाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय , प्रबंधक बृजेश कंटक , पूर्व प्रबंधक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , कप्तान अरुण कुमार सिंह , कैडेट जितेंद्र यादव, मनोज कुमार, पंकज कुमार, नितिन कुमार, ललित राज , अनुराग सिंह, युधिष्ठिर, वैभव शुक्ला, विवेक, मनीष गिरी, आशीष, नरेंद्र, ग्रीश कुमार, फरीद आदि शामिल रहे।

Exit mobile version