Site icon Pratap Today News

स्वर्गीय शेखर सर्राफ क्लासिक की चार फीट ऊंची ट्रॉफी का हुआ अनावरण

बॉडीबिल्डिंग की प्रदेशीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ के विजेता खिलाड़ियों को शेखर सर्राफ फाउंडेशन देगा नौकरी

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कल दिनांक 27 नवंबर 2022, दिन रविवार को निकट सासनी गेट स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रदेशीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वर्गीय शेखर सर्राफ क्लासिक मिस एवं मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एवं डॉ. के बी हेडगेवार नेशन बिल्डिंग शो का आयोजन होगा । प्रदेशीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 37 जनपदों से लगभग 226 बॉडीबिल्डर अपने सुंदर एवं बलिष्ट मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे तथा लगभग दो दर्जन से अधिक (महिला बॉडीबिल्डर) अलीगढ़ में पहली बार अपनी बलिष्ठ मांसपेशियों का प्रदर्शन कर अपनी शक्ति का आभास कराते हुए फिट इंडिया मिशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी ।

शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर विजेताओं को दी जाने वाली चार फीट ऊंची स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ ट्राफी का अनावरण अस्पताल के संस्थापक निदेशिका एवं स्वर्गीय शेखर सर्राफ की धर्मपत्नी श्रीमती लाजेस सर्राफ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने घोषणा की कि बॉडीबिल्डिंग की प्रदेशीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ के विजेता खिलाड़ियों को उनकी योग्यता अनुसार शेखर सर्राफ फाउंडेशन नौकरी देगा तथा अच्छे एवं अनुशासित प्रतिभावान खिलाड़ियों को फाउंडेशन गोंद लेकर उनकी हरसंभव आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए गी ।

इस अवसर पर ओलंपिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने कहा कि आधुनिक आजाद भारत के (व्यायामशालाओं एवं अखाड़ों के जनक) डॉ. के. बी. हेडगेवार (संस्थापक आरएसएस) की फ्रेम युक्त फोटो जनपद के सभी जिम संचालकों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जिम प्रशिक्षकों को उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी । ट्रॉफी अनावरण के इस भव्य कार्यक्रम में मजहर उल कमर ,जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव एवं ओलम्पिक के कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा ,जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा ,अध्यक्ष मुजाहिद असलम, कोषाध्यक्ष कपिल सेंगर आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version