Site icon Pratap Today News

योगी आदित्यनाथ ने 75 करोड़ की दी सौगात

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । आफताब सीमेन्ट से जियाउर्ररहमान से हयात के मकान तक सी0सी0 नाली व इण्टरलाकिंग, 0.26 करोड़ से वार्ड नं0 80 कृृष्णा बिहार रेलवे कालोनी में सुनील रावत जी के मकान से कुलदीप गोस्वामी के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण, 0.24 करोड़ से वार्ड नं0 53 फिरदौस नगर पुल के नीचे अब्दुल हाजी के मकान से अमिज क्लीनिक तक सी0सी0 सड़क, 01 करोड़ से वार्ड नं0 13 सारसौल स्थित काशीराम आवास कालोनी के अन्तर्गत सड़क व जलनिकासी के लिये नाली निर्माण, 0.55 करोड़ से वार्ड नं0 5 में रेलवे लाईन के किनारे गोलू पाठक के मकान से भुर्जी मरघट के निकट तक सड़क एवं नाली निर्माण और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत 2.10 करोड़ से नगर पंचायत टप्पल, 1.52 करोड़ से नगर पंचायत जवां सिकन्दरपुर, 1.49 करोड़ से नगर पंचायत मडराक, 1.42 करोड़ से नगर पंचायत बरौली, 1.36 करोड़ से नगर पंचायत गभाना, 0.69 करोड़ से नगर पंचायत पिसावा, 0.62 करोड़ से नगर पंचायत चण्डौस, 0.15 करोड़ से नगर पंचायत इगलास के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

साथ ही लाभार्थियों को दिये स्वीकृति प्रमाण पत्र: साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अलीगढ़ नुमाइश मैदान में बेबी मानवी एवं मास्टर गुरूभद्र को अन्नप्राशन व स्वर्ण प्राशन एवं श्रीमती सरिता की गोदभराई, प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय में दिलीप कुमार, लक्ष्मी देवी, सुशीला देवी, कमलेश एवं मुख्तार सिंह को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री स्व0 निधि के अन्तर्गत गोवर्धन, ज्योति शर्मा, तनुज कश्यप, आशा देवी एवं ममता जैन को 50-50 हजार रूपये, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत विदीशा वार्ष्णेय को 4000 रूपये मासिक एवं वैभव वार्ष्णेय को 2500 रूपये मासिक किश्त, कन्या सुमंगला योजना में कुमारी नन्दिनी को 3000 रूपये, कैलाश चन्द्र एवं कुमारी चंचल को स्मार्टफोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में नितिन कुमार हरियाना को 50 लाख, ओडीओपी में संजय गौड़ को 40 लाख एवं एमवाईएसवाई योजना में रामकिशन शर्मा को 10 लाख रूपये के डेमो चैक प्रदान किये गये।

सम्मेलन में उपस्थित रहे राजीव गर्ग, विजय बजाज, स्वप्निल जैन, रोहित अग्रवाल, प्रशान्त सिंघल, धनजीत बाड्रा, संजीव अग्रवाल, वरूण गर्ग, नेकराम शर्मा, गौरव मित्तल, राहुत गौतम, राधेश्याम, प्रवीन अग्रवाल, अजय पटेल, नवनीत कुमार वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता, शलभ जिंदल, नीरज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, मनीष बंसल, समाजसेविका कृष्णा गुप्ता, गुरूदत्त राघव, पंकज शर्मा, व्यवसायी हर्ष अरोरा, कमल बगई, संजय मलहोत्रा, पूर्व सांसद प्रभारी अतरौली तेजवीर सिंह, पूर्व सांसद प्रभारी खैर राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक सह प्रभारी अतरौली राजवीर पहलवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमेश कुमारी, रामसखी कठेरिया, उपेन्द्र सिंह नीटू, सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, ठा0 दलवीर सिंह, डॉ0 रामसिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठा0 गोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह हिड़ोल, मीना कुमारी, चौ0 नत्थी सिंह, चौ0 देवराज सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री हेमन्त राजपूत, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ठा0 श्यौराज सिंह, प्रभारी निकाय मधु मिश्रा, चौ0 कल्याण सिंह, राजेश भारद्वाज, विमलेश शर्मा, सुरेश चन्द कुशवाहा, हरिश चन्द्र गुप्ता, नीरज गोयल, ठा0 नागेन्द्र सिंह, पीयूष दत्त शर्मा, जितेन्द्र चौधरी।

Exit mobile version