संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को पं. दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ० अनुपम भास्कर जी के कर कमलों द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार जिला क्षय अधिकारी जी ने कहा कि संस्था द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्य अत्यंत ही सराहनीय हैं और हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था धरातल पर लोगों की सेवा कर रही है।
माननीय राज्यपाल जी की टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत इस संस्था ने जो 127 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें हर माह निःशुल्क पोषाहार वितरण के कार्यक्रम किये हैं । वो एक ईश्वरीय सेवा है और इसके लिए संस्था के सभी सदस्य और सहयोगी सम्मान और बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ डॉ डी के वर्मा,डॉ एस के गौड़,विशाल मर्चेन्ट,भुवनेश शर्मा,दीपक खन्ना,मिंकू गर्ग,अनिल गौड़, ब्रजपाल सिंह,रामु रावत,खुशबू खन्ना,नीरज रानी,बबिता अग्रवाल,शिवम माहेश्वरी, विशाल भारती,विवेक अग्रवाल,सतीश शर्मा,अन्नू शर्मा व आप सभी का आशीर्वाद व सहयोग रहा।