Site icon Pratap Today News

टीकाकरण से न डरें अपने बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित करें सीएमओ

नियमित टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का उन्मुखी करण

 

नीरज जैन की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद । जिले में नियमित टीकाकरण से वंचित झिझक/उदासीन परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों का नियमित टीकाकरण एवं ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के लिए उन्मुखीकरण यूनिसेफ के सहयोग से हुआ । इस दौरान वीएचएसएनडी सत्र संबंधी सामग्री, सेवाओं और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और सुधार लाने व बेहतर प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। टीकाकरण से न डरें यह आपके बच्चे को जानलेवा बीमारियों से महफूज़ रखता है । सीएमओ ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी डेटा का संकलन करके व बेहतर कार्य योजना बना कर लक्ष्य प्राप्ति की जा सकती है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि सभी बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। इनमें टीबी. हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त ,खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार शामिल है। नियमित टीकाकरण न कराने से इसके दुष्प्रभाव बच्चों में देखे जा सकते है। बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।
डीआईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ब्लाक अधिकारी शत प्रतिशत टीकाकरण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए डेटा को संकलित करें, जिसके आधार पर बेहतर कार्य योजना बनाई जा सके।

यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित ने टीकाकरण से झिझक व उदासीन परिवारों की वैब लिस्ट बनाने का तरीका बताया। इसके अतिरिक्त डयू लिस्ट की भी जानकारी दी, साथ ही ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम की भूमिका आदि के बारे में बताया। डीएमसी ने इस दौरान टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और डेटा फीडिंग के लिये सही तरीका बताया।

कहा कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश यादव, डीपीएम कंचन बाला, चाई संस्था से साजिद खान , डब्लूएचओ से आशुतोष रस्तोगी, बीपीएम, एचईओ, एमओ और यूएनडीपी के वीसीसीएम मानव शर्मा, बी एम सी राघवेन्द्र , सादिया ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version