Site icon Pratap Today News

नेताजी के आदर्शों पर पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि-अर्जुन ठाकुर

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । पार्टी के इगलास घंटर बाग स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री / पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई।

पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आजीवन दलितों पिछड़ों नौजवानों अल्पसंख्यकों सवर्णों बेसहारों के लिए संघर्ष किया और हमेशा उनकी आवाज को बुलंद किया उनके जाने से जो जो कमी आई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

निवर्तमान प्रदेश सचिव ठाकुर सोमवीर सिंह तोमर ने कहा कार्यकर्ताओं के दिल में बसते थे और बसते रहेंगे उनकी कार्यकर्ताओं पर अच्छी पकड़ थी उन जैसा नेता सदियों में पैदा होता है। अगर उन्हें सदी का नायक कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी वह सर्वमान्य नेता थे जिनका सभी सम्मान करते थे।

जिला सचिव शमशेर खान ने कहा नेता जी ने हमेशा अल्पसंख्यकों के मान सम्मान की रक्षा की अल्पसंख्यक हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे

इस इस मौके पर अर्जुन ठाकुर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह निवर्तमान प्रदेश सचिव शमशेर खान सैफी जिला सचिव हेमेंद्र वीर सिंह तोमर डॉ धर्मेंद्र डॉक्टर सत्य प्रकाश छोटेलाल अजीत कुमार अफरोज अली दिनेश कुमार नीरज कुमार पूरन सिंह बृजेश त्यागी सचिन तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version