Site icon Pratap Today News

आर.एस.एस द्वारा संचालित मुस्लिम समाज के लिए सुफी संत मंगल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ” पैगाम – ए – अमन ʼʼ की एक बैठक का आयोजन हुआ

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । कस्बा बेसवां में नयावास रोड पर फारुख अहमद के निजी आवास पर “पैगाम ए अमन ” व “चलो जड़ों की ओर” की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सूफी संत मलंग “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच” से कल्लू अंसारी राष्ट्रीय संयोजक एवं इमरान खान (शाह) ब्रज प्रान्त संयोजक द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में कल्लू अंसारी उपरोक्त द्वारा कहां हम किसी अरब देश से नहीं आए, सब लोग सनातन धर्म से ही प्रथक हुए हैं । हमको इगो नहीं रखनी चाहिए।

हमारी रगों में सनातन धर्म का ही रक्त बह रहा है कुछ बाहरी शासकों द्वारा हम लोगों में नफरत फैलाने का कार्य किया था, आपको ईगो को छोड़कर एक होकर रहना है। आप सभी लोग उक्त मंच की सदस्यता ले ले तो हिंदू लोग आप को गले लगाना शुरू कर देंगे । आर.एस.एस दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है लेकिन दिल साफ करके मिलना होगा मतलब के लिए नहीं वह हमारे बड़े भाई हैं और हम उनके छोटे भाई है।

इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा एक मुस्लिम देश होने के बावजूद भी इतने आलीशान मंदिर बने हैं ऐसे मंदिर हिंदुस्तान में भी नहीं है हमको अपना अहम छोड़ने की आवश्यकता है “हिंदी हैं हम हिंदुस्तान हमारा वतन”। अंत में कल्लू अंसारी जी की उपस्थिति में ब्रज प्रांत संयोजक इमरान खान (शाह) ने गुलफाम कुरैशी को सूफी संत मंगल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का अलीगढ़ मंडल संयोजक घोषित कर कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया और भारत माता के जयकारे भी लगाए। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शहरोज असगर (गोल्डी), अफजल अहमद, अशरफ अंसारी, राम निवास मुखिया, गजेन्द्र सिंह,शाविर बाबा, पुष्पेंद्र सिंह, मो. ताहिफ,आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version