Site icon Pratap Today News

बरसाना में हुई युवक की हत्या का खुलासा

फिल्मी अंदाज में वीडियो कॉल पर मारी थी युवक ने खुद को गोली

 

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा । मथुरा के बरसाना परिक्रमा मार्ग के गांव चिकसौली में कल सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला था, मृतक मोहन सिंह उर्फ मोहनो के कनपटी में गोली लगी थी, जिसका बरसाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है, बरसाना पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल से खुलासा किया । मृतक मोहन देर रात अपनी प्रेमिका से बात रहा था, मृतक की प्रेमिका चिकसौली गांव की ही थी।

जिसके बाद बरसाना पुलिस ने कड़ाई से प्रेमिका से पूछताछ की तो मौत की सारी गुत्थी सुलझाने लगी। प्रेमिका ने बताया देर रात वीडियो कॉल पर बातों ही बातों में मोहनो ने अपने कनपटी पर बंदूक रख ली। और खुद को गोली से मारने की बात कह रहा था। वह रात में मिलने का दवाब बना रहा था।

वह बार बार उसको समझा रही है गुस्से में प्रेमिका ने फोन काट दिया और उसकी कजिन सिस्टर को फोन करके मोहनो की बात बताई तो उसने कहा वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। तू चिंता मत कर.. फिर सुबह गांव में युवक की मौत की सूचना पूरे गांव फैली तो तब मुझे पता चला। गुस्से में आकर उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद मृतक के भाई ने तमंचा भी दे दिया। जिसको छिपा दिया था।

Exit mobile version