Site icon Pratap Today News

महोली में विशाल दंगल का आयोजन,मल्ल विद्या ब्रज की धरोहर

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। मथुरा क़े महोली गांव में 51 वीं सीनियर जिला स्तरीय ट्रायल कुस्ती प्रतियोगिता का सुभारम्भ ब्रज रत्न खेलगुरु अशोक शेखर पहलवान क़े द्वारा राज्य स्तरीय कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा अलीगढ़ आगरा भरतपुर हाथरस आदि कई जिलों क़े पहलवानों क़े द्वारा सैकड़ों कुस्तीयाँ करवाई गयीं।

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना संगठन क़े राष्ट्रीय महासचिव विनोद सिंह राणा द्वारा कई कुस्तीयों क़े पहलवानों क़े हाथ मिलवाये गए,दंगल में सेंदा पहलवान व लक्खो पहलवान ने समाज क़े दंगल में आये संभ्रांत लोगों क़े स्वापा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया,50 किलो की कुस्ती में धाना शमशाबाद क़े रिंकल पहलवान ने जीत दर्ज करवाई, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छोटी बड़ी सैकड़ों कुस्ती करवाई गयी ।

इस मौके पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.सुरेश सिंह चौहान,अशोक़ शेखर पहलवान,राष्ट्रीय महासचिव विनोद सिंह राणा,पार्सद ब्रजगोपाल सिंह,सोरन सिंह पहलवान,जंन्नो पहलवान, विष्णु राजावत,भूरा पहलवान,ठा.क़े क़े सिंह,लक्ष्य अरोड़ा,राकेश पहलवान,वीनू पहलवाल,खजान सिंह कुशवाह,बच्चू सिंह पहलवान आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version