Site icon Pratap Today News

वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रघुनन्दन इण्टर कालेज छर्रा में 22 नवम्बर को

रोजगार मेले में अभ्यर्थी करें आनलाइन आवेदन

 

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि 22 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकास खंण्ड गंगीरी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रघुनन्दन इण्टर कालेज छर्रा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। मेले में 25 कम्पनियों द्वारा लगभग 3150 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफरलैटर वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रेरणा इन्नोवेटिव सोल्यूंसस प्रा0लि0 नोयडा, टाईम्स ग्रुप प्रा0लि0 दिल्ली, विषय कुशल इण्डिया प्रा0लि0 नोयडा, के07 सौल्यूंसस न्यू दिल्ली, होण्डा आटो मैनेजमेन्ट सर्विस प्रयागराज, भारतीय बौद्धिक विकास समिति उ0प्र0 कासगंज, जी04एस0 सिक्योर सोल्यूंसस प्रा0लि0 गुडगांव, एम0के0डी0 क्राप साइंस प्रा0लि0 अलीगढ,

यश इन्फोनेट इण्डिया प्रा0लि0 अलीगढ़, रायजादा कोम्पोसोफ्ट अलीगढ, महाजीत एण्ड सनन्स प्रा0लि0 अलीगढ, फैन्स बाजार प्रा0लि0 अलीगढ, हिमालयान मैनपावर सर्विसेस लखनउ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इण्डिया प्रा0लि0 बुलन्दशहर, एवं अन्य के द्वारा सोलर मार्केटिग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चाज, टैक्नीशियन, टेलीकालर आदि के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

Exit mobile version