Site icon Pratap Today News

बाइक पर बैठाकर ले जा रहे, युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला हुआ दर्ज

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान) । अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बुचपुरी गांव में 17 नवंबर 2022 गुरुवार को दूसरे युवक की पत्नी को बाईक पर बैठाकर ले जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है । पुलिस ने बताया कि बुचपुरी गांव निवासी रामहेत मीना पुत्र बबरी राम मीना ने राजगढ थाने में मामला दर्ज कराया कि उसका भाई मुकेश चंद मीणा 35 वर्ष, उसकी भतीजी कविता को बाइक पर बैठा कर रैणी के लिए ले जा रहा था ।

रास्ते मे घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे मौजूद राधा किशन पुत्र हजारी लाल मीणा निवासी बुचपुरी व उसका सहयोगी सतीश चंद्र मीणा निवासी खड़कपुर ने उसके भाई मुकेश मीणा को पकड़ लिया तथा राधाकिशन ने पिस्तौल से गोली चला दी । जिससे उसके भाई मुकेश चंद मीणा के सीने में गोली लग गई तथा उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस ने राजगढ़ चिकित्सालय में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 एवं आमस एक्ट में मामला दर्ज कर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है । आरोपियों को पकडने के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी है।

Exit mobile version