दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड तथा लखनऊ की निधि गुप्ता हत्याकांड को लेकर करणी सेना पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । लव जिहाद की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारिओं ने लव जिहाद की शिकार दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड तथा लखनऊ की निधि गुप्ता हत्याकांड को लेकर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में आईटीआई रोड से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन में निम्न बिंदुओं पर मांग की गई ।
1- लव जिहाद को लेकर एक सख्त कानून बनाया जाए जिसमें दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो
2- आरोपियों के विरुद्ध फास्ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर तुरंत फांसी की सजा दी जाए जिससे अन्य कोई इस तरह की घटना करने का विश्वास ना कर सके
3- अगर उपरोक्त बिंदुओं पर करवाई नहीं हुई तो करणी सेना के पदाधिकारी लव जिहाद के आरोपियों के विरुद्ध स्वयं करवाई करने के लिए मजबूर होंगे जिसके जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी।
इस अवसर पर महिला शक्ति की गरिमा राघव,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, राजेश वशिष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सुभानू,उमेश कुमार सिंह,राहुल चौहान,भारत ठाकुर,हिमांशु पंडित,कमल गुप्ता,ओ पी लोधी, अतुल राजाजी,जगमोहन मालवीय,राजू पंडित,संदीप राघव, नृपेंद्र वार्ष्णेय,अजय चौहान, हरिमोहन सिंह,मनीष लोधी,कौशल पंडित, गौरव वार्ष्णेय,सचिन गुप्ता, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट,लोकेंद्र वर्मा,हिमांशु जैन,अभिनव लाला,अमित शर्मा,रविन्द्र शर्मा,हरीश चंद्र शर्मा,ललित राजवंशी,कपिल सिंह
अरविंद शर्मा,लकी भारद्वाज,लोकेश वार्ष्णेय,राजेंद्र मॉर्गन,रामबाबू वर्मा,विजय चौहान, चेतेंद्र पाल सिंह, के पी सिंह,महेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह,सोनू कुमार, शुभम मिश्रा,अंकुर शर्मा,प्रशांत राघव,उमेश कुमार,अभिषेक भारद्वाज,आशु गुप्ता,सचिन ठाकुर,संदीप मेंदृत्ता,अमित कुमार,रवि राघव,सत्येंद्र नाथ, रिंकू, हेमंत,कपिल पंडित,लव कुमार, राकेश नवीन, प्रदीप भारद्वाज, सौरव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक सैनिक उपस्थित थे।