पति-पत्नी के विवाद में पिता ने 17 वर्षीय बेटी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता मौके से फरार।
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मां-बाप के बीच हो रहे विवाद में युवती को पिता को समझाना पड़ा भारी, पिता ने 17 वर्षीय बेटी की 2 गोली मारकर की हत्या, मृतक युवती 12वीं कक्षा की थी छात्रा, आरोपी घटना के बाद सहयोगी साथी के साथ मौके से हुआ फरार, घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, मृतक युवती के मामा की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेजा, मडराक थाना इलाके के आगुपुर गांव की घटना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मडराक थाना इलाके के आबूपुर गांव में तीन राउंड गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया, सभी ग्रामीण गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे, ग्रामीणों ने घटनासल पर जाकर देखा तो कक्षा 12वीं की छात्रा 17 वर्षीय मृतक शालिनी की डेड बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी, युवती की डेड बॉडी में दो जगह गोलियों के निशान थे, कुछ ही देर बाद पता लगा के नशे का आदि मृतक युवती का पिता शैलेंद्र शराब पीकर आया था, शराब को लेकर शैलेंद्र और पत्नी अर्चना के बीच विवाद हुआ था, जिसका विरोध बेटी शालिनी के द्वारा किया गया था।
इसी विरोध के चलते शैलेंद्र ने अपनी ही बेटी को पहले तो लोहे की रॉड से पीटा, इतना ही नहीं कुछ देर बाद तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया है, ग्रामीण जंगल में शैलेंद्र और उसके साथी को तलाशते रहे है, ग्रामीण और मृतक के परिजनों की तरफ से काफी देर तक पुलिस को भी घटना की सूचना नहीं दी गई थी, किसी ग्रामीण द्वारा युवती के मामा को घटना की सूचना दी गई ।
भरतपुर गांव से चलकर पहुंचे मामा ने पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया था, जैसे ही जानकारी क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेंद्र सिंह को मिली तो भारी तादाद में पुलिस फोर्स गांव पहुंच गया, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है, घटना के बाद मृतक युवती के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है, मृतक युवती के मामा ललित की तहरीर पर बहनोई शैलेंद्र और उसके सहयोगी राजकुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।
एसपी देहात आशुतोष मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी, घटना के बाद तत्काल पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है, शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है, मृतक बच्ची के मामा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बहुत जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ग्रामीणों ने दबी जुबान से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शैलेंद्र लंबे समय से शराब पीने का आदी है, और पत्नी के साथ शराब पीने के बाद मारपीट करता रहता है, अब बेटियां समझदार हो गई है, माता पिता के बीच हुए विवाद में शिवानी पिता को समझाने का प्रयास कर रही थी, यह समझाना शालिनी को भारी पर पड़ गया, और शैलेंद्र ने बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।