Site icon Pratap Today News

19 नवंबर को रानी लक्ष्मी जी के जनमोत्स्व पर दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम करगी – अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा झाँसी

नीरज जैन की रिपोर्ट

(बुंदेलखंड) झाँसी । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें बैठक में निर्णय लिया गया कि आने आने वाले 19 नवंबर को राष्ट्रीय भक्त वीरांगना रानी लक्ष्मी जी के जनमोत्स्व पर संगठन की ओर से दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई ।

इस बैठक में मुख्य रूप से राजीव रतूड़ी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , संदीप शास्त्री (प्रदेश अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ) , अनूप उदानिया (बुंदेलखंड प्रभारी) , अशोक सोनी (बुंदेलखंड अध्यक्ष) , दीपक (मंडल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ), गगन मिश्रा (प्रभारी झाँसी, जालौन, दतिया), अशोक पांडेय (जिला आयोजक) , राम जिला सचिव , रामपाल झांसी जिला मीडिया प्रभारी , राकेश पाल जी सक्रिय सदस्य ,श्रीमती सुमन रतूड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती प्रियंका बुंदेलखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती राखी झांसी, जिला अध्यक्ष श्रीमती बंदना आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version