Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राघव जी का किया गया भव्य स्वागत सम्मान

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। गांव स्तर पर बनाई जाएगी कमेटी जनपद के प्रत्येक क्षत्रिय गांव को जोड़ा जाएगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट से ।जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से शाम 5:00 अनिल कुमार सोलंकी जी अध्य्क्ष जय गुरु देव धर्म प्रचार संस्थान मथुरा के निवास स्थान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राघव जी का क्षत्रिय समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने व युवा पहलवानो ने भव्य स्वागत सम्मान किया।

सम्मान स्वरूप खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलवान जी द्वारा राजेंद्र सिंह राघव जी को पगड़ी, पटुका ,माला, रामनामी ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अध्य्क्ष विधिप्रकोष्ठ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट किशन सिंह एडवोकेट जी महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट एचबी सिंह सोलंकी , संतोष सिंह कवि , पलक ठाकुर , सत्य प्रकाश जी, राधेलाल वैद्य एडवोकेट जी, रवि कुमार सिंह , विजय कुमार सिंह , लक्ष्य पहलवान, विष्णु पहलवान, मनोज पहलवान, योगेश्वर पहलवान ,शीशपाल पहलवान आकाश ठाकुर ,जय भगवान पहलवान ,अंश पहलवान, प्रणब पहलवान, पुण्य पहलवान, पम्मो पहलवान ,अंकित पहलवान आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version