Site icon Pratap Today News

मैसर्स- पॉलसंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी पर श्रमिकों का सीटू के नेतृत्व में प्रदर्शन-गंगेश्वर दत्त शर्मा

उपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

 

नोएडा । मैसर्स पाल सन्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नं. ए-94/3 सेक्टर- 58, नोएडा के प्रबंधक गैरकानूनी तरीके से एकाएक कम्पनी को दिल्ली शिफ्ट करने के नाम पर बिना श्रम विभाग प्रदेश/ सरकार से अनुमति लिए कम्पनी से मशीन, कच्चा सामान आदि निकाल कर जा रहे थे। उक्त की सूचना पाकर श्रमिकों ने कम्पनी का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू नेता लता सिंह, गुड़िया देवी, मदन आदि ने बताया कि नोएडा से दिल्ली कम्पनी को कानूनी रूप से स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। कम्पनी प्रबंधक संस्थान की बंदी मानकर श्रमिकों के कानूनी दे पावनो का भुगतान करें। तभी नोएडा से सामान लेकर प्रबंधक जा सकते हैं।

अगर बिना हिसाब किताब किए प्रबंधक कंपनी से सामान लेकर चले गए तो श्रमिकों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा और उन्हें अपना कानूनी हिसाब किताब भी नहीं मिलेगा। दिल्ली शिफ्ट करने से पहले श्रमिकों के सभी कानूनी देय पावनो का भुगतान कराया जाना जरूरी है।
संस्थान पर तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पाकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी हंसराज जी मौके पर पहुंचे और पक्षों में आपसी वार्ता कराई जिसमें यह सहमति बनी कि कल दिनांक 13-11-2022 को प्रातः 11:00 बजे श्रम विभाग की मध्यस्था में संस्थान स्तर पर फिर वार्ता होगी तब तक दोनों पक्ष यथास्थिति बनाकर रखेंगे।

Exit mobile version