Site icon Pratap Today News

आवारा जानवर से टकराई मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। जनपद में आवारा पशुओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और यह आवारा जानवर सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं और कभी-कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं ।ऐसा ही मामला शुक्रवार को थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिरसूआ फाटक के समीप देखने को मिला। जिसमें हाथरस की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक महिला सहित दो लोग आवारा जानवर से टकरा गए इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

इन घायलों को देख राहगीरों भी एकत्रित हो गए और इन को बचाने का प्रयास किया तभी एंबुलेंस के माध्यम से तीनों लोगों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , यहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । घटना के बारे में जानकारी देते हुए एंबुलेंस चालक ने बताया कि थाना राया के पिरसुआ फाटक के समीप मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए । घायलों में मुकेश निवासी अपने परिजनों के साथ मथुरा आ रहे थे तो मोटरसाइकिल आवारा जानवर से टकराकर फिसल गई इसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

Exit mobile version