संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के द्वारा श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय एवं धर्म समाज महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए उ.प्र. के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री संबोधित पोस्टकार्ड लिखे गए। प्रदेश सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय ने बताया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा कई दिनों से चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत अलीगढ़ जनपद के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय एवं धर्म समाज महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं ने तानाशाह कुलपति के खिलाफ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित लगभग 1000 पोस्ट कार्ड लिखकर कुलपति के तानाशाही रवैया से अवगत कराने का कार्य किया।
महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने कहा कि अगर कुलपति के द्वारा मुख्य परीक्षा कार्यक्रम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया गया तो समूचा छात्र वर्ग कुलपति के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। महानगर सहमंत्री राजगुरु ने बताया कि राजा महेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अभी दो दिन पहले तक जारी थी और तानाशाह कुलपति के द्वारा 15 नवंबर से परीक्षा कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गई जोकि छात्र हित विरोधी फैसला है। विद्यार्थी परिषद के चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे आंदोलन का एक ही उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को प्रवेश के पश्चात पढ़ाई करने के लिए समुचित समय दिया जाए और परीक्षा कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाकर छात्रों को राहत दी जाए।