Site icon Pratap Today News

26 नवंबर को समीक्षा कर 12 दिसंबर 2022 को एटा में ट्रेक्टर सहित किसान महापंचायत करेंगे मजदूर किसान

संजय सोनी की रिपोर्ट

एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं ने जनपद एटा सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सोपते हुए बताया कि किसानों के द्वारा निम्नलिखित जनसमस्याओं सहित लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आज तक जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा धरातल पर एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसलिए संगठन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओ ने तय किया है ।

कि दिनांक 26 नवंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पंचायत कर किसानों द्वारा उठाई गई मांगो पर शासन प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी उक्त पंचायत के माध्यम से आगामी रणनीति बनाते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं उसी के तहत तय किया गया कि समस्याओं के समाधान ना होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को चलाया जाएगा एवं 12.12.2022 को प्रातः 10 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर ट्रेक्टर ट्रॉली सहित किसान महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई उक्त कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी एटा वेदप्रिय आर्य जी को सौंपा गया उक्त ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों सहित स्थानीय मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया गया । :-

01 :- डीएपी की भारी किल्लत है एवं किसानों पर लगेज जबरिया थोपा जा रहा है प्राइवेट में व्यापारियों द्वारा बड़े स्तर पर ब्लैक किया जा रहा है डीएपी की सरकारी विक्रय केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था कर रविवार में छुट्टी वाले दिन भी सरकारी बिक्री केंद्रों को खोला जाए।

02 :- कृषि विभाग के बीज बिक्री केंद्रों पर रेट लिस्ट लगवाई जाए जिससे विभागीय चोरी रोकी जा सके एवं प्राइवेट बीज कंपनियों ने लूट मचा रखी है तत्काल कार्रवाई की जाये।

03 :- अतिवृष्टि से बर्बाद शत-प्रतिशत किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।

04 :- ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव गरीब, मजदूर, किसान की यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल हटाया जाए

05 :- किसानों द्वारा फसल बचाने हेतु की गई तार बाउंड्री पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल हटाया जाए एवं निराश्रित गोवंश सहित आवारा जंगली जानवरों से किसानों को निजात दिलाई जाए।

06 :- एटा नगर कोतवाल, चौकी इंचार्ज बसुंधरा सहित किसान, मजदूर विरोधी मानसिकता के भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

07 :- तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराकर जेल भेजा जाए जिससे भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी कर्मचारियों पर अंकुश लग सके।

08 :- वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा में अवनीपरिधि संस्था द्वारा वेरोजगारों की लूट कर रही है तत्काल रोका जाए।

09 :- सभी सड़कों के फुटपाथों से झाड़ियों को साफ करा कर तत्काल समतल कराया जाए जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके साइकिल मोटरसाइकिल एवं पैदल चलने वाले लोगों के जीवन को बचाया जा सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शीतलपुर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव रमाकांत तिवारी, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, जिला अध्यक्ष पिंकी भैया, गिरीश चंद हिम्मतपुर, मनदीप यादव, डॉक्टर सुनील यादव, दुर्गेश कुमार, भगवान सिंह वर्मा सन्यासी, बांकेलाल, सुखबीर सिंह कंगरोल, यदुवीर सिंह, धर्मपाल सिंह वर्मा, जसवंत सिंह वैद्यजी, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, कालीचरण कश्यप, शिव शंकर फौजी, रवी चौधर, देवकीनंदन राजपूत, राज बहादुर सिंह, मनोज देवी, स्नेह लता चौहान, मिथलेश देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version