Site icon Pratap Today News

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित भजन संध्या में भक्ति की गंगा में लगी डुबकी

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ (रजि ), परिवार द्वारा श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ पर आयोजित हुई भजन संध्या में सभी भक्त देर रात्रि तक भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते रहे । साथ ही इस कार्यक्रम में जहां एक ओर संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी व संगठन के संस्थापक श्री विष्णु भैया ने वार्ष्णेय वंश कुलप्रवर्तक परम् पूज्य श्री अक्रूर जी महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही दूसरी ओर संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , महामंत्री सुमित गोटेवाल व कोषाध्यक्ष रोहित कुमार पीतल ने चंदन तिलक लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।

संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी पी एम अगेन के बृज प्रांत के अध्यक्ष बनने पर नितिन घुट्टी , महानगर अध्यक्ष बनने पर विष्णु भैया , अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के उपाध्यक्ष बनने पर संजीव बैभव , जॉन उपाध्यक्ष बनने पर गौरव ब्रास का भव्य स्वागत संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया । प्रसिद्ध भजन गायक सुमित गोटेवाल एवम साथी कलाकारों द्वारा भजनों और भक्ति संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमे भक्त सुध बुध खोकर नृत्य करते रहे । साथ ही वार्ष्णेय युवा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने भी भक्ति भाव से भजनों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी ।

इस अवसर पर नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , अध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , साकेत वार्ष्णेय साकु , महामंत्री सुमित गोटेवाल , कोषाध्यक्ष रोहित कुमार पीतल , नितिन क्लासिक, संजीव बैभव , अमित नवमान , मनोज लकी स्टार , मनोज छोटू , पराग वार्ष्णेय , गौरव गुप्ता ब्रास , अनिल अन्नू , भास्कर वार्ष्णेय , धनन्जय वार्ष्णेय , सुमित सनी साइंटिफिक ,मनोज गुप्ता लकी , संजू जे एम डव्लू , मनीष डबल नाइन , मनीष बिट्टू , संजय गनपत ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । मोहिनी घुट्टी , रुचि गोटेवाल , ज्योति वार्ष्णेय ,दीपिका वार्ष्णेय, शैल गुप्ता , सीमा वैभव , राखी नवमान , तनु गुप्ता ,डॉली वार्ष्णेय आदि ने महिला साथियों का सम्मान किया ।

Exit mobile version