Site icon Pratap Today News

माचाड़ी कस्बे में 66 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक छात्र /छात्रा टेनिस क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया समापन

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

(राजस्थान):-अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाडी कस्बे में दिनांक 06 नवंबर2022 से 09/नवंबर2022 तक चलने वाले 66 वीं जिला स्तरीय टेनिस क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता17 एवं 19 वर्षीय बच्चों के खेल का समापन समारोह भावना सीनियर सैकंडरी विद्यालय माचाडी के प्रांगण मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी भावना उच्च माध्यमिक विद्यालय माचाडी रैणी के व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा को दी गई।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि माचाडी सरपंच इंदू देवी ,इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि गणों में रैणी ब्लॉक ACBO नेमी चंद मीना ,राम स्वरूप मीना,स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल कैलाश चंद मीना, नौंदयाराम सैनी,लक्ष्मी सैनी, अध्यापक जय प्रकाश शर्मा,पीटीआई राजेश शर्मा,विजय यादव मीडियाकर्मी नागपाल शर्मा, रतन तिवाड़ी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में माइक संचालन व्याख्याता सुभाष शर्मा ने किया,इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के मुख्य निर्णायक भुवनेश शर्मा ,सीनियर वर्ग के मुख्य निर्णायक पुन्या राम रहें। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मां शारदा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समापन समारोह में सभी अतिथियों का फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस समापन समारोह में 17 व 19 वर्ष वर्ग में विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी ,प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं माचाड़ी सीनियर सै.विद्यालय माचाड़ी के छात्र पुलकित शर्मा को क्रिकेट खेल के मैच में 12 छक्के लगाने पर सभी लोगों ने प्रशंसा करते हुए छात्र को अलग से पारितोषित कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा व्यवस्थापक मनोर लाल शर्मा की प्रशंसा सुनकर उनकी पत्नी जो विद्यालय में पढ़ाती है।

उन्होंने व्यापक मनोहर लाल शर्मा को माला पहनाकर व पुष्प भेंटकर हार्दिक शुभकामना देते हुए प्रसंता जाहिर की। रैणी ACBO रामस्वरूप मीना ने समापन समारोह के अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की तथा जीवन में अनुशासित रहते हुए खेल भावना का ध्यान रखते हुए एक श्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।समापन के अंतिम संबोधन में भावना स्कूल के व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की।

Exit mobile version