Site icon Pratap Today News

नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों एवं कार्यों की दी गयी जानकारी

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर । जनपद मुख्यालय बुलंदशहर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चयनित नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं का दो नवम्बर से संचालित आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ। आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में संचालित सभी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में सर्वे,  मास का गठन करना, टीकाकरण की ड्यू लिस्ट तैयार करना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच के लिए स्वास्थ्य इकाई तक पहुंचाने के साथ-साथ तमाम जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे में बताया गया जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक वीरेन्द्र वर्मा ने ई कवच ऐप पर एंट्री संबंधी जानकारी प्रदान की ।

सीआईएल- पीएसआई के सिटी इंप्लीमेंटेशन लीड इंद्र भूषण श्रीवास्तव ने परिवार नियोजन संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति की उपयोगिता पर जानकारी प्रदान की साथ ही अन्य सभी स्वास्थ्य गतिविधियों पर केन्द्रित प्रशिक्षण प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह एवं शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मेरठ मंडल प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों के बारे में आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने सभी प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य गतिविधियों के सफल संचालन के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. सुधीर कुमार, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मेरठ मंडल प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरि प्रसाद, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक वीरेन्द्र वर्मा-, सीआईएल- पीएसआई के सिटी इंप्लीमेंटेशन लीड इंद्र भूषण श्रीवास्तव,  जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अश्विनी कुमार, आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दो नवम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया था।

Exit mobile version