Site icon Pratap Today News

जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित

568 गर्भवतीयों की हुई स्वास्थ्य जांच, 24मिली उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली

संजय सोनी की रिपोर्ट

कासगंज । गर्भवतियों को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 568महिलाओं गर्भवतियों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान 24 गर्भवती उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की मिली।

इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला चिकित्सालय भी रेफेर भी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल व सातो ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में निशुल्क जांच की जाती है। साथ ही हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती हैं। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन लगाया जाता है। व सभी गर्भवतियों को आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली वितरित की जाती हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. के सी. जोशी ने बताया कि हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया इस योजना के अंतर्गत 568 गर्भवतीयों को लाभ प्राप्त हुआ है। कुल 24 उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों महिलाओं को चिन्हित किया गया ।

लाभार्थी 25 वर्षीय रिंकी मौसमपुर ने बताया कि वह छ: माह की गर्भवती है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उनकी खून, वजन, बीपी आदि सभी जांचें निशुल्क की गई है, साथ ही डॉ ने उन्हे खान पान में दूध, घी दाल ,फल हरीपत्तेदार सब्जियां अधिक मात्रा में लेने, कैल्शियम व आयरन की गोली लेने के विषय में परामर्श भी दिया है।

Exit mobile version