Site icon Pratap Today News

प्रदीप रावत कांग्रेस कमैटी के महानगर महामंत्री नियुक्त

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ I आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुये चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को और अधिक मज़बूत बनाने के उद्देश्य से महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने राठी नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप रावत को अलीगढ़ महानगर कांग्रेस कमैटी का महानगर महामंत्री नियुक्त किया I प्रदीप रावत को महानगर अध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र देते हुये

अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा कि ये अब आपकी महती ज़िम्मेदारी बनती है कि आप अपने और उसके आसपास के क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के तंत्र को इस प्रकार से सक्रिय करें जिससे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी आपके प्रभार वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में विजयी होकर आयें I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में मुकेश वार्ष्णेय, कफ़ील अहमद खान, ज़मीर अहमद, भानू गुप्ता एड, सागर सिंह तौमर, सुनील कुमार साईँटिफिक, मोहम्मद शाहिद, आदि थे I

Exit mobile version