Site icon Pratap Today News

नेपाल काठमांडू में इंडो नेपाल प्रतियोगिता में स्केटिंग खिलाड़ी प्रतियोगिता में भारत 30 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अलीगढ़ के चयन हुए

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत की अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 10 खिलाड़ी का चयन नेपाल काठमांडू में इंडो नेपाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मेंने के लिए हुआ। अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी कहा आपके कोच प्रदीप रावत की मेहनत से अलीगढ़ स्केटिंग खिलाड़ी प्रतियोगिता में मेडल लाकर अलीगढ़ व भारत का नाम रोशन कर रहे हैं ‌और आगे भी करेंगे ।

खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने से ही मेडल प्राप्त होते हैं खिलाड़ी की एक दिन की मेहनत नहीं होती है।अध्यक्ष विवेक बंसल ने कोच प्रदीप रावत को हार्दिक बधाई दी सचिव कोच प्रदीप रावत ने बताया इंडो नेपाल में भारत से 30 खिलाड़ी स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता नेपाल काठमांडू में 11 नवंबर से 14 नवंबर तक संपन्न होगी

अलीगढ़ से प्रखर शुक्ला, कल्याणी शुक्ला, भव्य चौधरी, मयंक वर्मा, मोहित कुमार, भव्य सिंह, आदित्य भारद्वाज, अनिक गुप्ता, लकी सेंगर, लिपर्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे भारत से इंडो नेपाल प्रतियोगिता की टीम प्रभारी नवीन ठाकुर गुड़गांव, उप प्रभारी पवन अग्रवाल शिमला से भारत की टीम को लेकर जा रहे हैं। खिलाड़ियों को सम्मानित करते समय रेखा चौधरी, पूजा कुमारी, आ्शका सक्सेना, शिल्पी भारद्वाज, वेवी सेंगर , वंशिका चौहान, जितेंद्र भारद्वाज ,अंकित आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version