Site icon Pratap Today News

ज़िला गुणवत्ता आश्वासन समिति का किया गया संवेदीकरण

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर दिया गया जोर

 

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

फर्रुखाबाद । शहर के एक होटल में ज़िला गुणवत्ता आश्वासन समिति का संवेदीकरण पीएसआई इंडिया के सहयोग से किया गया ।
इस दौरान मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि हमें अपने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को इस तरह से बेहतर बनाना है कि आमजन को गुणवत्ता परक सेवा दी जा सके ।

डॉ दलवीर ने बताया कि हमें आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन सेवा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एचबीएनसी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, आपातकालीन सेवा, समय पर बच्चे का टीकाकरण और समय समय पर चलने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए ।

इस दौरान जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डा. शेखर यादव ने बताया कि ज़िले के डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला पुरुष सहित कई सीएचसी और पीएचसी को कायाकल्प अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है । हमें अब शहरी क्षेत्र में बने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे इनको भी कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चिन्निहित किया जा सके ।

डॉ शेखर ने बताया कि इस योजना में जिसमें अस्पताल का रखरखाव, सेनिटेशन एंड हाईजीन (स्वच्छता), बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्टिंग सर्विसेज, हाईजीन प्रमोशन अस्पताल के आसपास का एरिया आदि शामिल हैं। इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, पुरुष अस्पताल से डॉ राजकुमार गुप्त, डॉ कृष्णा बोस, डॉ शोभा सक्सेना, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, लैब टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स, पीएसआई इंडिया से अमित वाजपई, टीएसयू से रिजवान अली सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

Exit mobile version