Site icon Pratap Today News

अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार पिता-पुत्री की मौत

– गंभीर हालत में कराया मेडिकल में भर्ती उपचार के दौरान मेडिकल में पिता-पुत्री की मौत

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर । सोमवार की देर रात गंगा स्नान से लौट रहे टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का मेडिकल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पहासू मोहल्ला किला मोहल्ला विश्वास कुमार (50) पुत्र सुंदर लाल, पुत्री पूजा (21) सोमवार की रात टेम्पू में सवार होकर गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

पहासू छतारी मार्ग स्थित गांव सहार के गेट के निकट टेंपो सवार श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों को हर सेंटर रेफर कर दिया।

मेडिकल में उपचार के दौरान पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि महिला का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। छतारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version