Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने 6 यूनिट्स ब्लड देकर की 13 वर्षीय नंदनी की मदद, अब हो सकेगी दिल की सर्जरी

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ /जौनपुर निवासी नंन्दनी उम्र 13 वर्ष की हैं जिसको दिल की गम्भीर बीमारी है। और उसके दिल की सर्जरी होनी है बच्ची मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में एडमिट है। 6 यूनिट्स ब्लड की आवश्यकता थी जिसको पूरा कराने में परिवार असमर्थ था।

रिश्तेदारों ने भी साथ छोड़ दिया,जब हैंड्स फ़ॉर हेल्प को सूचना मिली तो संस्था की टीम पहुँची। और स्थिति को देखा तो परिवार को काफी परेशान पाया, संस्था ने तत्काल प्रभाव से रक्त की व्यवस्था की अब बच्ची की दिल की सर्जरी हो सकेगी ।

संस्था ईश्वर से प्रार्थना करती है की नंदनी जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर अपने घर सकुशल जा सके । इस कार्य में रक्तदाता फाउंडेशन व सर्व शक्ति सेवा संस्थान का भी सहयोग रहा।हैंड्स फ़ॉर हैल्प से सुनील कुमार संस्था अध्यक्ष,डॉ डी के वर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version