Site icon Pratap Today News

हिमाचल विधानसभा चुनाव दो दिन में चार रैलियां करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट

 

हिमाचल । विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। शनिवार को उनकी सोलन और मंडी में तो 9 नवंबर को दो अन्य इलाकों में रैली होगी। दूसरे विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी पार्टी विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे। भाजपा उत्तराखंड की तरह ही प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। उत्तराखंड की तर्ज पर चुनावी रणनीति तैयार की गई है।

पार्टी उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी हर चुनाव में सत्ता में बदलाव के ट्रेंड को बदलना चाहती है। उधर, ठोडो मैदान सोलन में 5 नवंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को एसपीजी ने जनसभा के लिए बनाए जा रहे मंच का जायजा लिया। प्रधानमंत्री की एंट्रेंस से लेकर आम जनता की एंट्री प्वाइंट भी देखे।

अपनी सुरक्षा के तहत प्लान तैयार किया। नगर निगम ने भी सफाई अभियान छेड़ा। उन्होंने मैदान और आसपास सफाई की। वीरवार को स्टेज को लगभग तैयार कर लिया जाएगा। वीरवार को भाजपा के कई बड़े नेता ठोडो मैदान में तैयारियों का जायजा लेंगे और रैली को लेकर बैठक करेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि ठोडो मैदान में पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ओपीएस है बड़ा मुद्दा भाजपा सूत्रों के मुताबिक चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम ओपीएस बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस सत्ता में आने पर ओपीएस लागू करने और एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रही है। जबकि भाजपा ने विकास पर दांव लगाया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version