Site icon Pratap Today News

रोडवेज बस में टैंकर ने मारी टक्कर हुआ बडा हादसा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

आगरा । आगरा में भीषण हादसा, गुरुवार सुबह फीरोजाबाद की तरफ से आगरा आ रही रोडवेज बस एत्मादपुर क्षेत्र में इनररिंग रोड के पास आगे से चल रहे टैंकर में जा घुसी। रोडवेज बस का आगे का हिस्सा टैंकर में घुसा, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल। रोडवेज बस में 35 यात्री यात्रा कर रहे थे। और बस कानपुर से आगरा के लिए आ रही थी।

हादसे के बाद बस में यात्री फंस गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया । हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है।

Exit mobile version