Site icon Pratap Today News

7 नवम्बर को गोपी घाट पर होगा भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता

Pratap Today News

नीरज जैन की रिपोर्ट

 

जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को तमाम जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने आगामी देव दीपावली पर होने वाले भव्य दीपोत्सव सहित सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों से अवगत कराते हुये पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिलाया।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय पर पत्रक सौंपा गया। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय पर पत्रक सौंपा गया। पत्रक के माध्यम से प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि आगामी 7 नवम्बर दिन सोमवार को नगर के शाही पुल से सटे गोपी घाट पर भव्य देव दीपावली का आयोजन होगा।

उक्त अवसर पर जहां धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, वहीं दिन में हुई रंगोली प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही आतिशबाजी का आयोजन भी सुनिश्चित है। प्रतिनिधिमण्डल में संस्थापक सदस्य सूरज निषाद, अजय नाविक, रामजी जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Exit mobile version