Site icon Pratap Today News

कस्टम परीक्षक बने हर्ष चौहान, परिवार में खुशी की लहर

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़। क्षेत्र के राज्य कर्मचारी कॉलोनी निवासी हर्ष चौहान पुत्र विजयपाल सिंह चौहान कस्टम परीक्षक बने हैं। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। राज्य कर्मचारी कॉलोनी निवासी विजय पाल सिंह चौहान ने बताया कि उनके पुत्र हर्ष चौहान ने सीजीएल 2020 की परीक्षा दी। परिणाम घोषित होने पर उनका चयन कस्टम परीक्षक के पद पर हुआ है।

जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर है। परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। हर्ष चौहान बताते हैं कि उन को सफल बनाने के लिए उनके माता पिता ने पूर्ण सहयोग किया है। वही उनके गुरुजनों ने उनका सही मार्गदर्शन किया। जिससे वह सफलता प्राप्त कर सके हैं। हर्ष चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

Exit mobile version