Site icon Pratap Today News

देहदान कर्त्तव्य संस्था ने नेत्रदान और देहदान हेतु किया जागरूक

Pratap Today News

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । देहदान कर्तव्य संस्था ने प्रमुख समाज सेवी सतीश चंद्र जी के आकस्मिक निधन पर हुई शोक सभा में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ पर देहदान , रक्तदान और नेत्रदान के लिए जागरूक किया । देहदान कर्तव्य संस्था के संरक्षक राजाराम मित्र ने शोक सभा में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को जीते जी रक्तदान , मृत्यु उपरांत नेत्रदान और देहदान का संकल्प लेना चाहिए ।

मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी भी है । आप अपनी आंखें केवल 1 मिनट के लिए बंद कर ले और फिर इस रंगीन दुनिया को आंख बंद करके देखें , तो आप पाएंगे कि यह कितना दुष्कर कार्य है , आप कोई सा भी कार्य सहज भाव से नहीं कर पाएंगे । जब आप 1 मिनट अपने कार्यों को आंख बंद करके नहीं कर सकते ,तो एक नेत्रहीन व्यक्ति की पीड़ा आप समझ सकते हैं ।

अतः हम सभी को नेत्रदान के लिए संकल्पित होना चाहिए । इस जागरूकता के कार्य मे डॉ एस के गौड़ , नवीन चंद्र पीतल वाले ,रमेश चंद्र , अखिलेश चंद्र , अतुल सी ए , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , विनीत कुमार , नमित कुमार , सुमित कुमार , हरित कुमार , तुषित कुमार पुनीत कुमार , रोहित कुमार पीतल आदि विशेष सहयोगी सिद्ध हुए ।

Exit mobile version