Site icon Pratap Today News

राजगढ पुलिस द्वारा अबैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार किया जा रहा कड़ा प्रहार

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

राजगढ़ । जिले में अवैध शराब बेचने एवं तस्करी करने वाले के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी नरसिहंगढ पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना पर हाथभट्टी की कच्ची शराब 80 लीटर एक मोटर सायकिल कुल कीमती 46,000/- रुपये की जप्त कर एक आऱोपी को किया गिरफ्तार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है

इसी क्रम में थाना नरसिहंगढ पुलिस टीम ने भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं तोमर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बोडा जोड़ पर चैकिंग लगाई गई उसी दौरान मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मोटर सायकिल से आता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर धरदबोचा गया।

अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर आऱोपी के कब्जे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं एक कालें रंग की मोटर सायकिल हीरो स्पलेंडर प्लस कुल कीमती 46,000-/ का मशरूका जप्त कर आऱोपी अर्जुन वर्मा वर्मा उम्र 22 साल, निवासी ग्राम सागपुर, थाना नरसिंहगढ को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी के विरुद्ध थाना नरसिहंगढ में अपराध क्रमांक 699/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं तोमर ,सउनि एन.डी. मिश्रा ,आऱ सुनील मीणा, आर. मनोज परिहार , आर.विवेक वर्मा का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version