Site icon Pratap Today News

आशाश्रय फाउंडेशन द्वारा श्री श्री पंचमुखी महादेव मंदिर करवाई गई पूजा आरती और प्रसाद वितरण

अनुज जैन की रिपोर्ट

 

लखनऊ। थाना नाका हिन्डोला से मात्र चन्द कदमों की दूरी पर सुभाष मार्ग, पाण्डेयगंज जाने वाले मार्ग पर होटल पाल अवध के सामने की ओर स्थित सार्वजनिक मन्दिर लगभग 150 वर्ष प्राचीन श्री श्री पंच मुखी महादेव मंदिर पर पूजा आरती और प्रसाद वितरण आशाश्रय फाउंडेशन की संस्थापक आशा मिश्रा जी ने अपने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ किया । पूजा आरती प्रसाद वितरण में बहुत से भक्त सम्मिलित हुए ।

महिलाओं की समस्याओं पर कार्य करती संस्था लेडी लेपर्ड की संस्थापक वर्षा दीक्षित जी अपने सदस्यों के साथ और लखनऊ की तेज तर्रार सभी के दुःखो को समझने वाली और दुःख दूर करने वाली पान दरीबा निवासिनी स्नेहलता मिश्रा जी स्पेशल पुलिस ऑफिसर थाना नाका हिन्डोला, अमिताभ ठाकुर जी पूर्व आई पी एस की पार्टी अधिकार सेना की लखनऊ , महिलाओं की समस्याओं को लेकर चितिंत महिला अध्यक्ष नीति द्विवेदी जी अधिकार सेना के तेज तर्रार सैनिक कृष्ण कुमार द्विवेदी जी,

श्री श्री राम कृष्ण सेवा समिति के विशाल गुप्ता जी, रघुनाथ गुप्ता जी, मयंक पाण्डेय जी, मुदित शुक्लाजी एडवोकेट, और प्रिया सिंह जी समाज सेविका, रुद्राक्ष शुक्ला जी , माधुरी शर्मा जी, ममता जी, योगिता त्रिवेदी जी, शैल गुप्ता जी,पारुल गुप्ता जी, स्वतंत्र प्रिय गुप्ता एडवोकेट, रीता शुक्ला जी, आशीष गुप्ता जी, कामिनी गुप्ता जी, शुभम गुप्ता जी, सुरेश राजपूत जी, विदित श्रीवास्तव जी, ऋषि तिवारी जी ,आदित्य जी, प्रयान्शू साहू जी, सुमित कश्यप जी, सौरभ गुप्ता जी, राहुल कन्नौजिया जी, विक्रम गुप्ता जी, सचिन गुप्ता जी, ममता पाटनी जी, योगिता त्रिवेदी जी, ममता सिंह जी अनीता जी, ,पूनम जी, सीमा जी, कल्पना जी , इत्यादि भक्त उपस्थित थे।

सभी भक्तो की इच्छा है कि मन्दिर का जीर्णोद्धार अतिशीघ्र होना चाहिए। मन्दिर पर साफ सफाई न होने और जल की व्यवस्था न होने पर सभी भक्तो में रोष उत्पन्न है। हिन्दुओ के मन्दिर की दुर्दशा वह भी योगी सरकार में किसी को उम्मीद नही थी। आशाश्रय फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मिश्रा जी ने प्रशासन से माँग की है कि पंचमुखी महादेव मंदिर में साफ सफाई करवाई जाये, मंदिर परिसर में जल की व्यवस्था करवाई जाये, मंदिर परिसर में बने शौचालय तोड़े जाये,

मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से रखे ईंटे हटवाई जाये, मंदिर में घण्टा लगवाया जाये और मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जाये। मंदिर में एक पुजारी की व्यवस्था की जाये । स्नेहलता मिश्रा जी ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिये वो नाका थाना इंस्पेक्टर से मिल कर अनुरोध करेंगी की मंदिर में साफ सफाई करवाने में मदद करे और धार्मिक कुँआ साफ करवाने का प्रयास करे ताकि हिन्दुओ की धार्मिक आस्था बनी रहे व धार्मिक भावनाओं को आहत न होना पड़े।

Exit mobile version