Site icon Pratap Today News

विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने लटकते हुए तारों से तीन लोग झुलसे

संजय सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । थाना गोंडा क्षेत्र के गांवसर कोरिया में विद्युत लाइन से 3 लोग बुरी तरह झुलसे गए । विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने घंटों तार टूटने के बाद सूचना देने पर भी विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन जोड़ने नहीं पहुंचे । गांव के ही 3 युवकों ने बिजली घर से ब्रेक करा कर लाइन को सही किया ।

विद्युत तारो से झुलसे तीनों व्यक्तियों को खैर के सीएससी अस्पताल भेजा गया । यहां पर उनकी गंभीर हालत बनी हुई है। विद्युत तार से झुलसे लोगों के परिजनों में काफी रोष का माहौल देखा गया है। गांव वालों का कहना है कि विद्युत विभाग की इस लापरवाही से पहले भी गांव में हादसे हो चुके हैं । और हादसों के बाद भी विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली है ।

यदि समय रहते विद्युत विभाग के द्वारा पोल की सहायता से तारों को व्यवस्थित कर दिया जाता तो उन तारों से लोगों के झुलसने की संभावना नहीं रहती। गांव वालों ने भी विद्युत विभाग को जमकर कोसा झुलसे हुए लोगों को खैर सीएससी में उपचार के बाद अलीगढ़ जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version