Site icon Pratap Today News

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को कांग्रेसियों ने किया नमन

संजय सोनी की रिपोर्ट

 

 

अलीगढ़ । पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के बलिदान दिवस व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए ।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक व् ज़िलाधय्क्ष ठा० संतोष सिंह और शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया I

उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये विवेक बंसल ने कहा कि आज देश की इन दोनों महान विभूतियों का स्मरण करते हुए काफ़ी गर्व महसूस हो रहा क्योंकि इंदिरा गांधी असीम धैर्य व अदम्य साहस की धनी थी उनके साहस का लोहा पूरी दुनिया मानती थी चाहे पकिस्तान के साथ हुआ 1971 का युद्ध हो या देश की जनता से सम्बंधित ज्वलंत समस्या हों सबका उन्होंने काफ़ी धैर्य औए साहस के साथ मुकाबला किया और अपने मकसद में सफ़ल रहीं ।

लोह्पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक निर्विवाद और साहसी नेता थे जिसका परिचय उन्होंने ज़मीदारी प्रथा समाप्त करके व देश के अन्दर मौजूद छोटी छोटी रियासतों को देश के संघीय ढांचे में लाकर दिया इन दोनों नेताओं को इनके कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जायेगा I

जिलाध्यक्ष व् शहर अध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों महान नेता देश के गौरव थे देश के प्रति इनके द्वारा किये गये कार्यों के लिये सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जायेगा I

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में कृष्ण प्रताप सिंह, शाहिद खान, लटूरिमल अग्रवाल, अमजद हुसैन, वसीम मलिक, बिजेंद्र सिंह बघेल, यामीन खां मेव, नादिर खान, अरविन्द शर्मा, एजाज़ अल्वी, रईस बी.डी.सी., ज़ाकिर हुसैन, मोहनलाल पप्पू, लियाक़त अली, मुख्तार अहमद, क़ुतुबउद्दीन, मुकर्रम खां, इबादत खान, फ़िरोज़ शेरवानी, वीरेंद्र चौधरी, जमशेद अली, हबीब मलिक, जावेद अली, इमरान रफीक़, अशोक कुमार लोधी, पप्पू आजाद, शकील अहमद, परवेज़ शेरवानी, इज़हार खान, तेजवीर सिंह बघेल, आदि थे I

Exit mobile version