डॉ० ईशान भारद्वाज ने भी बबली के पैरों की सर्जरी के लिए दिया अपना विशेष सहयोग
रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अलीगढ़ शहर की मशहूर संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली की फिरोजाबाद निवासी एक महिला जिसका नाम बबली देवी, उम्र 33 वर्ष है। पीड़ित के अनुसार बबली के परिवार का एक्सीडेंट एक वर्ष पहले हुआ था । जिसमें बबली के दो बच्चे और माँ का दुर्भाग्यपूर्ण देहांत हो गया था। उसमें बबली का पैर भी काफी गंभीर रूप से घायल हुआ था।
चूँकि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अब तक उसके पैर का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा था। अब बबली के पैर की सर्जरी होना अति आवश्यक है। बबली को हेपेटाइटिस – सी भी है। पैर की हालत काफी खराब है। बबली के पैर का इलाज डॉ० दिनेश शर्मा सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉ०ईशान भारद्वाज के विशेष सहयोग से बबली के पैर का उपचार हो रहा है।
बबली अब सही होकर अपने घर खुद अपने पैरों पर चलकर जा सकेगी। यह सब संस्था के सदस्यो के सहयोग और आशीर्वाद से यह सामाजिक कार्य पूर्ण हो पाया है। इस कार्य के लिए उपस्थित सदस्य : – सुनील कुमार(अध्यक्ष),डॉ०डी.के वर्मा के साथ आदि संस्था सदस्यगण मौजूद रहे रहे।