Site icon Pratap Today News

संत प्रेमधन लालन महाराज “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत

ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी की रिपोर्ट

वृन्दावन। दुसायत मौहल्ला क्षेत्र स्थित श्रीराधा कृपा आश्रम में प्रख्यात संत व विदुषी साध्वी मां ब्रजदेवी के पावन सानिध्य में चल रहे श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रख्यात भागवताचार्य संत प्रेमधन लालन महाराज का ब्रजभूमि कल्याण परिषद के द्वारा सम्मान किया गया।साथ ही उन्हें ” सनातन गौरव” की उपाधि प्रदान की गई।परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व प्रमुख समाजसेवी सुरेश कुमार जोशी आदि ने संतश्री को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवम ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन में जन्मे संत प्रेमधन लालन महाराज ब्रज के गौरव हैं।वह श्रीमद्भागवत एवं अन्य धर्म ग्रंथों के माध्यम से समूचे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों को प्रेरणा व ऊर्जा प्रदान करके लोक कल्याण का अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।जिसकी ब्रजभूमि कल्याण परिषद भूरि-भूरि प्रशंसा करती है।

इस अवसर पर श्रीराधा कृपा रासलीला संस्थान के अध्यक्ष व प्रख्यात रासाचार्य स्वामी पंडित फतेह कृष्ण शर्मा व महामंत्री पंडित राधाकांत शर्मा, प्रमुख समाजसेवी रवि शर्मा, भागवताचार्य पंडित रामनिवास शुक्ल,युगल गोस्वामी, केशव प्रसाद रूईया,श्रीमती सुनीता रूईया (मुंबई) आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version