Site icon Pratap Today News

राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली,पानी,सड़क व अन्य मुद्दों को लेकर किया मीटिंग का आयोजन

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट

 

(अलवर राजस्थान):- राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिजली, पानी,सड़क सहित अनेक स्थानीय मुद्दों को लेकर कस्बे के संकल्प आईटीआई में विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में तीन नवम्बर को विधानसभा में उपखंड स्तर पर धरना व विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।

मण्डल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने बताया कि बैठक में कमजोर बूथों को सी व डी में बांटकर उनको अपडेट करने के लिए कार्यकर्ताओ को टास्क दिया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामणी,जिला महामंत्री शिवलाल मीणा,विधानसभा विस्तारक संतोष बैरवा, राजगढ़ मंडल प्रभारी कान सिंह नरूका, पिनान मंडल प्रभारी हरिओम सिंह,रैणी

मंडल प्रभारी अनिल कौशिक, लक्ष्मणगढ़ मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राजपूत,रैणी से राकेश शर्मा,बिचगांव से राम सिंह दिनकर, पिनान भाग्यशाली सैनी, टहला मंडल प्रभारी, प्रदीप शर्मा राजगढ़, मंडल महामंत्री अजय यादव,रूप नारायण मीणा,उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह,सीमा विजय, गिरीश दीक्षित,भक्तराज जागा,पूर्ण सिंह नरूका, राजेश पंचोली,दीनदयाल शर्मा,रामस्वरूप जांगिड़, अमर सिंह बैरवा,लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,राजेश कुमार,रोहिताश शर्मा, विनोद अवस्थी,गाजी राम मीणा, नागराज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version