Site icon Pratap Today News

यमुना स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के पर्स व सामान को लेकर रफूचक्कर हुए अज्ञात चोर,चोरी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर्जनों श्रद्धालु पहुंचे बंगाली घाट चौकी

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा।बता दे कि यम दुतिया पर्व पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के सामान को चोरों ने उस वक्त निशाना बनाया जब श्रद्धालु यमुना में आस्था की डुबकी लगा रहे थे इसी बीच अचानक लाइट जाने से अज्ञात चोर लगभग दर्जन भर श्रद्धालुओं के सामान को चोरी कर ले गए। बता दे कि यह पूरा वाक्य विश्राम घाट और आस पास के घाटों का है।

जैसे ही श्रद्धालुओं ने देखा कि उनका सामान वहां नहीं है तो श्रद्धालुओं के होश उड़ गए क्योंकि श्रद्धालुओं के सामान के साथ चोर श्रद्धालुओं के मोबाइल व पैसों को भी चोरी कर ले गए थे। और कई श्रद्धालुओं के तो चोर कपड़े तक चोरी कर ले गए जिसके बाद श्रद्धालु सिर्फ साफी के ही सहारे पुलिस चौकी पहुंचे, बंगाली घाट चौकी पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की और अपने सामान की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई ।

Exit mobile version