रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिले में प्रति माह की 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक मनाया जाता है। लेकिन इस बार दिवाली पूर्व के अवकाश होने पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक की तारीख बदल दी गई है। इस क्लीनिक का आयोजन शुक्रवार (28 अक्टूबर) को होगा। जिसमें सभी फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी एफआरयू सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है। दिवाली के अवकाश होने के चलते यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर को आयोजित होगा।
नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच निशुल्क करता है। जटिलता होने पर महिला को चिह्नित कर उनकी सेहत पर खास नजर रखी जाती है। इन्ही चिह्नित उच्च जोखिम वाली गर्भवती को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में जनपद के एफआरयू पर जांच की जाती है।
-आशा कार्यकर्ता को मिलती है प्रोत्साहन राशि:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह ने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की तीन अतिरिक्त प्रसव पूर्व जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत विजिट करने पर आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसमें प्रति विजिट आशा को सौ रुपए देने का प्रावधान है। डीपीएम ने बताया कि सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बाद महिला की देखभाल के लिए आशा को 500 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।