Site icon Pratap Today News

क्षत्रिय महासभा की तरफ से दीपावली सम्मान समारोह आयोजित हुआ

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

 

मथुरा। बृंदावन मे दोपहर 12:00 से क्षत्रिय महासभा के द्वारा दीपावली मिलन सम्मान समारोह आयोजित हुआ इसमे ठाकुर धर्म पाल सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, ठाकुर नवीन सिंह, ठाकुर शैलेंद्र सिह, ठाकुर चिराग सिंह और ठाकुर लक्ष्मण सिह के साथ अन्य क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे और प्रथम मे पटका डाल कर सम्मान किया ।

सभी कार्यकर्ताओ का उसके बाद मिठाई आदि अन्य सामान वितरण समारोह आयोजित हुआ। 22/10/2022को बैठक मई बसई गांव मे होगी जह राजपूत क्षत्रिय मिहिरभोज प्रतिहार की की होल्डिंग को लेकर जो मसला हुआ है उस पर विचार विमर्श किये जायेगे कि हम क्षत्रिय समाज के साथ इस प्रकार की अभद्रता क्यो होती है तथा बृंदावन मे किसी चौक पर महाराणा प्रताप चौक के नाम से प्रसिद्ध करने की मीटिंग होगी और आगामी समय मे वीर सिरोमणी महाराणा प्रताप जी की शोभा यात्रा भी निकालने पर विचार विमर्श हुआ ।

मथुरा जिले के अंतर्गत जो राजपूत समाज के गाँव है उनमे महाराणा प्रताप की बोर्ड लगाने के लिए सभी क्षत्रिय समाज के संगठन एक जुट होकर काम करेगे इस दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि हमारा ठाकुर समाज मथुरा जिले मे बिखरा हुआ है जिस दिन सभी राजपूत समाज के लोग एक हो गये ।

उस दिन इतिहास लिखा जायेगा मां भवानी कसम वह दिन राजपूत समाज के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन होगा क्योकि राजपूत समाज के लोगो को जागरूक करना होगा कुछ समय पूर्व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर कन्हैया सिह राजावत ने फरह ब्लाक मे एक नारा कहा था प्रति गाँव जाकर लोगो को जागरूक करगे तथा मथुरा मे राजपूत आने वाले समय के चुनाव मे जो ब्यक्ति राजपूत समाज के साथ रहेगा करणी सैनिक और राजपूत समाज उसके साथ रहेगी पार्टी नही हमारे राजपूत समाज को इंसाफ चहिये ।इसी प्रकार क्षत्रिय महासभा की बैठक मे भी विचार विमर्श किया ।

Exit mobile version