Site icon Pratap Today News

स्वास्थ्य विभाग बता रहा डेंगू-मलेरिया से बचाव के तरीके

संचारी रोग नियंत्रण के लिए फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव

 

रेनू शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर । जिला मलेरिया अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने कहा-यह समय संचारी रोगों (डेंगू व मलेरिया) का संचरण काल है। इसके लिये हर किसी को यह जानना जरूरी है कि डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए क्या-क्या एहतियात बरतने चाहिए। जनपद में लोगों को जागरूक करने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं। विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया- कोरोना काल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष रूप से घरों के आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इसके लिए शामिल किए गए सभी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि जनसामान्य तक सभी जानकारियां पहुंच सकें। रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस अभियान में 14 विभागों की भागीदारी है।

डेंगू और मलेरिया से बचाव को क्या करें

पानी के बर्तन /ड्रम/टंकी आदि को ढक कर रखें।
सप्ताह में एकबार कूलर व पानी के बर्तनों को खाली कर साफ करें
जिन स्थानों पर पानी का जमाव रोका न जा सके तो वहां पानी में कुछ बूंदें मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिलआयल डालें।
मच्छरों से बचने के लिये सोते समय मच्छर रोधी क्रीम/नीम का तेल शरीर पर लगायें।
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरा ढक कर रखें ।
बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य कार्यकर्ता से खून की जांच करायें।
दवा नियमित और पूरी खायें।

Exit mobile version