Site icon Pratap Today News

टीम लखनऊ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर हुई रवाना

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से राहत सामग्री वाहन को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

आलिम सिदीकी कि रिपोर्ट

लखनऊ। पूर्वांचल में चल रहे बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए टीम लखनऊ ने बाढ़ पीड़ितो को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है।टीम लखनऊ द्वारा लगातार तीन दिनों तक लखनऊ से राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए भेजी जाएगी । इसी कड़ी में आज टीम लखनऊ के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महिला ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से दो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने बताया कि वर्तमान समय पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ,श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या बहराइच ,गोरखपुर के निचले इलाकों में आई बाढ़ को देखते हुए टीम लखनऊ लगातार उन इलाकों में अपने सहयोगी संगठन केएसबी के साथ पहले से ही लोगो की मदद करने का काम कर रही है।टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाढ़ पीड़ितो की हर सम्भव मदद टीम लखनऊ करेगी ।

टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने बताया कि लखनऊ के काफी लोगों ने राहत सामग्री देकर मानवता की मिसाल पेश की है। टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद और अब्दुल वहीद ने बताया कि टीम लखनऊ ने हमेशा मानवता के लिए काम किया है जब भी कही कोई आपदा आती है तो लखनऊ के लोगों की तरफ से लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है।

टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य शहजादे कलीम और कुदरत उल्लाह ने बताया कि बाढ़ आपदा से पीड़ितो की मदद के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पानी की बोतलें,बिस्कुट,नमकीन, अनाज,रस के पैकेट,कपड़े,चीनी,चाय पत्ती,दूध आदि जरूरत का सामान भेजा जा रहा है।इस मौके पर राजिया नवाज,इमरान खान वामिक खान, संजय सिंह,भानु प्रताप सिंह, महेश दीक्षित, प्रदीप सिंह बब्बू,नसीम गाजी, आदि लोग मौजूद थे।राहत सामग्री देने में टीम लखनऊ की कई सामाजिक संस्थाओं ने मदद की है।

Exit mobile version