Site icon Pratap Today News

महासंघ ने किया कैम्प कार्यालय का उदघाटन

रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट

अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जनपद कार्यालय सुरेंद्र नगर में है।

लेकिन महासंघ द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में कैंप कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में सर्वप्रथम अकराबाद ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव मंत्री अशोक शर्मा एवं एवं कोषाध्यक्ष मयूर वाष्र्णेय द्वारा संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान एवं महामंत्री सुशील कुमार शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

पदाधिकारियों द्वारा नान पर कैंप कार्यालय को खोला जिसका उद्घाटन अकराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान एवं जिला महामंत्री सुशील शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यालय में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में अकराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ द्वारा अल्प समय में जनपद अलीगढ़ में अधिकारियों और शिक्षकों के बीच में तालमेल बिठाकर एक बेहतरीन काम को अंजाम दिया है।

संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अकराबाद ब्लॉक में प्रथम कैंप कार्यालय खोलकर पदाधिकारियों ने एक सराहनीय कार्य किया है। जिससे शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने कहा कार्यालय खोलने का मक़सद शिक्षकों की समस्याओं से है ।

यदि किसी भी शिक्षक की कोई समस्या अथवा किसी को कोई परेशानी होती है वह कार्यालय पर आकर ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता है पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी से मिलकर समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करें किया जाएगा।

जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया ब्लाक अकराबाद की तरह प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक पदाधिकारियों को कार्यालय खोलना चाहिए क्योंकि शिक्षकों को जिला मुख्यालय अथवा बीआरसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे शिक्षक अपनी समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को कार्यालय पर सौंपेंगे और पदाधिकारी मिलकर उन समस्याओं का निदान करने के लिए संबंधित अधिकारी अथवा भागों से मिलकर समस्याओं का निपटारा करेंगे ।

जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह पदाधिकारियों को एवं वहां आए हुए तमाम शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा आज संगठन को मजबूत करने के लिए हमारे ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यालय उद्घाटन के समय ब्लाक अकराबाद के समस्त पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version